सौरभ पाण्डेय
महराजगंज। राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर बुधवार को श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के पकड़ी दीक्षित में स्तिथ प० काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती मनाई गई। इस मौके पर महाविद्यालय की ओर से एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। इसमें स्नातक के छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया।महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सुशील शुक्ल ने श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण करके उनको नमन किया। साथ ही उनके बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी दी। संगोष्ठी में डा.अजय कुमार पांडेय ने बताया कि ‘संख्याओं के जादूगर’ रामानुजन का गणित में महत्वपूर्ण योगदान है। शिक्षक धर्मेंद्र पटेल ने रामानुजम के जीवन व भारतीय वेद आधारित ज्ञान विज्ञान का आधुनिक शिक्षा दर्शन में उपयोगिता की जानकारी दी। गणित प्रश्नोत्तरी में मोनिका वर्मा प्रथम,रुपा पटेल ने दूसरा तथा करन वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक निदेशक अजय कुमार दीक्षित, डा. रुकनुद्दीन,अजय यादव,दीपक मणि त्रिपाठी, अमित कुमार यादव, बृजेश्वर सिंह, अर्चना दीक्षित, निरंजना त्रिपाठी, नम्रता सोनी,सोनी राज आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।