IMG-20250312-WA0001

अपर एसडीएम ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण

सौरभ पाण्डेय/ महराजगंज। श्यामदेउरवा चौराहे पर मंगलवार की सुबह 08 बजे महराजगंज सदर अपर उप जिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर श्यामदेउरवां के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया, विद्यालय में कमरा एवं सफाई को देखते हुए बताया कि अखबार में समाचार व सोशल मिडिया के जरिये विद्यालय का कमरा जर्जर होने की जानकारी मिला था। विधानसभा चुनाव के लिए यह विद्यालय मतदान केन्द्र भी है, फलस्वरूप रखरखाव एवं सफाई व्यवस्था देखा गया। अपर उपजिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा ने बताया कि निरीक्षण में सब कुछ ठीक ठाक पाया गया है विद्यालय में कुछ कमी देखने को मिली है, उसको जल्द ही सही करा दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने गाँधीजी के जीवन पर आधारित पुस्तक भी मौके पर मौजूद अध्यापक व पत्रकारो के बीच भेंट स्वरूप दिया।

अपर उप जिलाधिकारी मदन मोहन वर्मा ने मतदान स्थल का किया निरीक्षण एवं गांधी जी के जीवन पर आधारित पुस्तक पत्रकार को भेंट स्वरूप दिया