20241113_062049

सरकार की योजनाओं पर पानी फेरते ग्राम प्रधान, जाने पूरा मामला…

जांच करा कर होगी कार्यवाई : खण्ड विकास अधिकारी

महराजगंज। विकास खण्ड पनियरा में सरकार की योजनाओं पर पानी फेरते हुए ग्राम सभा पिपरा खुर्द में सरकारी धन का गोलमाल करने की नीयत से मनरेगा का कार्य रोटावेटर से करा कर विभाग की आंखों में धूल झोंका जा रहा है । जिससे सरकार की मंशा पर पानी फिरता नज़र आ रहा है ।
ग्राम सभा पिपरा खुर्द में बहादुर के खेत से महेन्द्र शाही के खेत तक चकरोट का कच्चा कार्य मनरेगा से कराया जा रहा है लेकिन मौके पर रोटावेटर ( ट्रैक्टर ) से सड़क को जुताई कराकर कार्य कराया गया । गांव के दर्जन भर भर लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि इस तरह का कार्य कराया जाना कोई नई बात थोड़ी है , अधिकांश जगहों पर इसी तरह के कार्य होते हैं । इस सम्बंध में ग्राम प्रधान से मोबाइल पर बात किया गया तो उन्होंने भी रोटावेटर से कार्य कराए जाने की बात स्वीकार्य करते हुए कहा कि सड़क इतनी ऊची , नीची है कि रोटावेटर से कार्य कराना उनकी मजबूरी है । यदि मनरेगा के मजदूरों से कार्य कराया जाएगा तो समय अधिक लग जायेगा । वहीं ग्राम सभा के पंचायत मित्र से जब पूछा गया तो उनका जवाब ग्राम प्रधान के विपरीत रहा । इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी डॉ सुशांत सिंह से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी शिकायत सत्य मिलने पर कार्यवाई की जाएगी । उन्होंने यह भी कहा कि मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी है।