महराजगंज। जिले के थाना परसामलिक क्षेत्र के ग्राम महदेईया में बीते 18 नवम्बर को मन्दिर में रहने वाले साधू रामरतन (उम्र करीब 75 वर्ष) व एक महिला कलावती ( उम्र करीब 70 वर्ष ) की हत्या हुई थी। घटना के सम्बन्ध में थाना परसामलिक पर मु0अ0सं0-139 / 2021 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू किया गया।
मृतका कलावती देवी का मोबाइल मौके से गायब हुआ था, सर्विलांस सेल व इलेक्ट्रानिक उपकरणों की मदद से पुलिस ने मुखबिर की खास की सूचना पर घटना से शामिल अभियुक्त संतोष (सोनू) विश्वकर्मा पुत्र जगरनाथ विश्वकर्मा को हरदी डाली से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में सोनू ने बताया कि रोहित उसके बड़े भाई राजू का साढू है व उसका जो मेरा मित्र है, जो फरेन्दा कस्बा स्थित मुहल्ला निराला नगर में रहता है। अभियुक्त सोनू की निशानदेही पर पुलिस ने दबिश डालकर रोहित को भी गिरफ्तार किया।
रोहित ने बताया कि इस समयवह बेरोजगार है, इसी कारण ईधर- उधर घूमता रहता है। इसी दौरान वह अपने ससुराल महदेइया स्थित टोला बकुलादह भी आता-जाता रहता था। ससुराल के ठीक उत्तर दिशा में स्थित बाग में एक मंदिर भी है, जिस पर टंगे घण्टों पर उसकी नजर काफी दिनों से थी। लालच में वह घण्टों की चुराने की फिराक में लगा हुआ था। इसी दौरान सोनू उर्फ संतोष से उसकी मुलाकात हुई और उसने सोनू को उसके ससुराल महदेइया कुटी पर टंगे घण्टों/ घण्टियों के बारे में बताया।
दोनों आरोपी 18 नवंबर को शाम लगभग 6.00 बजे महदेईया बकुलादह स्थित रोहित के ससुराल आये। वहां उन्होंने नेपाली शराब पी। शराब पीने के बाद दोनों पैदल ही महदेईया कुटी पर पहुंचे और मन्दिर के पास पुवाल में छिपकर मौके की फिराख में बैठ गये। दोनों देर शाम मंदिर के घण्टों को लूटने का प्रयास करने लगे। इसी बीच साध्वी जग गई और हम लोगों आवाज देकर चिल्लाने लगी। बाबा भी जग गये तथा लाठी लेकर उन दोनों की तरफ मारने के लिए आगे बढे।
दोनों ने बाबा (पुजारी) की लाठी छिनी और उनके सर पर मारने लगे। बाबा जमींन पर गिर गये। साध्वी भी मौके पर ही लाठी के प्रहार से गिर गई। दोनों लोग जमीन पर गिर कर छटपटाने लगे तो हम दोनों उनको घसीट कर कुछ दूर ले जाकर रख दिये। दोनों ने मन्दिर के चबुतरे पर रखी एक छोटी हाथी की मूर्ति को उठाकर बाबा के सर पर पटक दिया। जब दोनों मर गये तो तो आरोपी मन्दिर से घण्टा व सधुवाईन के कमरे के बक्से से पैसा लूटकर चले गये।