20241113_062049

विद्युत उपकेंद्रों पर 25 से 30 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा महाकैंप

सौरभ पाण्डेय
गोरखपुर।
राजस्व बढ़ाने के लिए विद्युत निगम द्वारा सभी उपकेंद्रों पर 25 से 30 नवंबर तक महाकैंप का आयोजन किया जा रहा है। उपखंड अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि विद्युत वितरण खंड प्रथम के तीन नंबर बोरिंग , खुटहन खास (मदरहवां) , भटहट (कतरारी) , महाराजगंज चौराहा , मनीराम के मोहरीपुर एवं सेमरा नंबर दो में महाकैंप शिविर का आयोजन किया जाएगा। महाकैंप में पहुंच कर विद्युत उपभोक्ता अपने बिलों से संबंधित सुधार करा सकेंगे। साथ ही घरेलू कनेक्शन को ओटीएस योजना के तहत छह किस्तों में भुगतान करने की सुविधा भी दी जा रही है । सभी महाकैंपों में विद्युत निगम के अधिकारी मौजूद रहेंगे। उपखंड अधिकारी ने बताया कि खुटहन खास एवं भटहट विद्युत उपकेंद्र का ओटीएस योजना में परफारमेंस काफी खराब है।भटहट उपकेंद्र लक्ष्य के सापेक्ष 3.74 एवं खुटहन खास 3.60 ही ओटीएस पंजीकरण करा पाया है ।दोनों उपकेंद्रों पर तैनात संविदा कर्मियों को प्रतिदिन
10-10 घरेलू कनेक्शनों के ओटीएस पंजीकरण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राजस्व वसूली के कार्यों में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।