महराजगंज। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए जिले की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट में हल्ला बोलते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन के नेतृत्व में सपाईयों में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। इस ज्ञापन में सभी समस्याओं को प्रमुखता से निराकरण कराने की मांग की गई है।
1 जिला महिला अस्पताल से तत्कालीन मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी के शिलान्यास से संदर्भित शिलापट हटाए जाने, व पूर्व में जिला प्रशासन को उक्त प्रकरण के विषय में संज्ञान-संदर्भित करने के बावजूद अभी तक शिलापट नहीं लगाया गया
2 एन एच 730 गोरखपुर- महराजगंज रोड पर स्थित सेमरा राजा टोल प्लाजा से स्थानीय वाहनों से धड़ल्ले में गैर विधिक तरीके से टोल टैक्स वसूली होना
3 धान क्रय केंद्रों पर, अभी तक खरीद प्रारंभ न होना
4 खरीफ फसल धान के पराली को लेकर किसानों में कृत्रिम भय का माहौल स्थानीय पुलिस के द्वारा पैदा किया जा रहा है, विदित हो कि पराली को लेकर, ग्राम स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने की अति आवश्यकता है
5 “सौभाग्य योजना” के अंतर्गत विद्युत कनेक्शन लिए, उपभोक्ताओं के पास विभागीय लापरवाही से विद्युत- माप से हटकर, सैकड़ों उपभोक्ताओं को लाखों में बिजली बकाया नोटिस भेजे जाने के संबंध में
6 परतावल पनियरा मार्ग ठेकेदार और संबंधित विभाग के अधिकारियों के लापरवाही के कारण मुसीबत बना हुआ है l मार्ग के दोनो तरफ नाले का निर्माण हो चुका है लेकिन जगह जगह गिट्टी और मिट्टी का ढेर लगे होने से जाम और दुर्घटना के साथ साथ धूल गर्दा से व्यापारी दुकानदार व क्षेत्र के लोगों का बुरा हाल हो रहा है l