
महराजगंज। भाजपा युवा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह ने कहा कि रोजाना व्यायाम करना शरीर के लिए अच्छा होता है। इससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है। बुधवार को परतावल बाजार में विस भाजपा युवा नेता ने आधुनिक मशीनों से लैस “A2F जिम” का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को जिम की काफी जरूरत है। इस जिम में जिस तरह का सामान रखा गया है, उससे युवाओं को काफी मदद मिलेगी। यहां पर युवा कसरत कर अपना शरीर बना सकते हैं। आज के युग में स्वास्थ्य को सही रखने के लिए व्यायाम जरूरी है। जिम में जाने से लोगों की कई बीमारियां दूर हो जाती हैं। बताया कि जिम के मालिक आलम खान एक अच्छे ट्रेनर हैं ऐसे में क्षेत्र के बच्चों को अच्छी ट्रेनिंग मिलेगी। मौके पर मंडल अध्यक्ष उमेश गुप्ता, ग्राम प्रधान चौपरिया विवेक पटेल, मंडल उपाध्यक्ष बागेश कसौधन, पूर्व प्रधान सिरसियां मलमलिया, सोनू सिंह, चंदु सिंह, सच्चिदानंद, विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।