
पंकज रौनियार
महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के एन एच 730 पर टोल प्लाजा के बगल हैदरगंज मोड़ के सामने शाम 4 बजे तेज रफ्तार से महराजगंज से गोरखपुर की तरफ जा रही मारुति कार ने साईकल सवार को ठोकर मार दी। घायल वृद्ध को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार घुघली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सेमरा राजा टोला करमहिया निवासी उम्र 60 वर्ष मोतीलाल चौधरी अपने घर से भिटौली साईकल से जा रहे थे कि अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार मारुति कार लाल कलर ने ठोकर मार दी ।जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया । ग्रामीणों की मदद से इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टर ने हालत नाजुक देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। कुछ ही देर बाद मेडिकल कॉलेज में इलाज से दौरान मौत हो गयी। इसकी सूचना उनके रिश्तेदार सुजीत चौधरी ने टेलीफोन के माध्यम से ग्राम प्रधान को दी