महराजगंज। कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़िहारी निवासी शादीशुदा व्यक्ति अमरनाथ चौधरी द्वारा अपनी ही विवाहित साली से सरकारी अनुदान के लिए विवाह कर लिया। बताया जाता है कि इस शादीशुदा शख्स के बच्चे भी हैं। लेकिन इसके बाद भी सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी के लिए पंजीकरण करा लिया और साली से शादी भी रचा ली। जिसका फोटो वायरल होने पर समाज कल्याण विभाग समेत जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन महाराजगंज जिले में 13 अक्टूबर को लक्ष्मी लॉन में आयोजित किया गया था, जिसमें जिले के 233 जोड़ों का इस समारोह में सामूहिक विवाह उनके धर्म व रीति रिवाज के हिसाब से कराया गया था। शादी में प्रति जोड़े पर 51 हजार रुपये खर्च होते हैं और वधू को 35 हजार रुपये के चेक मिलते हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि अभी इस जोड़े में से किसी के खाते में धनराशि को नहीं भेजा गया है। शिकायत मिलते ही इसे होल्ड कर जांच बिठा दी गई है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी मौजूद रहे. साथ ही साथ विधायक और जिलाधिकारी समेत जनपद के सभी अधिकारी भी मौजूद थे।