20241113_062049

फिर फरिश्ता बने पवन सिंह: परतावल क्षेत्र के घायल प्राइवेट लाइनमैन को इलाज के लिए दिया दो लाख रुपये

पूर्वांचल में इस समय सोशल मीडिया से लेकर आर्थिक मदद में एक नाम खासा चर्चा में है जो दूसरों के मदद के लिए एक मिसाल बनता जा रहा है नाम है पवन सिंह इनका हर कोई इस समय कायल होता जा रहा है पवन सिंह ने महाराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा में थाना क्षेत्र के ग्राम ऊटी खास निवासी रामकृपाल उम्र 23 को इलाज के लिए दो लाख रुपए की मदद की है रामकृपाल को ऑपरेशन के लिए दो लाख रुपए की सख्त जरूरत है आपको बताते चलें कि विगत कुछ हफ्तों पहले श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ऊटी खास निवासी रामकृपाल को भटहट बिजली घर के अंतर्गत भैरावां गांव में बिजली सही करते वक्त बिजली की चपेट में आ गए जिससे वह बुरी तरह झुलस गए और बिस्तर पकड़ लिया पिता ने इलाज के लिए अफसरों के साथ-साथ कई जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई लेकिन उन्हें हर जगह निराशा ही मिली बेटे के इलाज के लिए मजबूत पिता ने अपनी 22 डिसमिल जमीन बेच दी डॉक्टरों ने घायल रामकृपाल का बाया हाथ काटने को कहा जिस के इलाज में पिता ने खेत बेचकर उसका इलाज कराया जानकारी के अनुसार बिजली की वजह से उसकी बाईं आंख की रोशनी भी चली गई सोशल मीडिया पर दोस्तों ने रामकृपाल की मदद की गुहार लगाई सोमवार को युवा नेता पवन सिंह ने रामकृपाल के परिजनों को दो लाख रूपए दिए आर्थिक मदद पाकर परिजनों के आंख आंख से आंसू निकल रहे थे परिजनों ने पवन सिंह को धन्यवाद दिया पवन सिंह ने कहा कि लोगों की मदद करना ही उनके जीवन का मकसद है