20241113_062049

ये है मेरा भारत: हिन्दू पड़ोसियों के लिए मुस्लिम समुदाय ने करवाया दुर्गा पूजा का आयोजन

महराजगंज। नौतनवां मुडेहरा बाजार नईकोट में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उत्साहपूर्वक हिंदू परिवारों के लिए दुर्गा पूजा पंडाल की स्थापना की, जो समाज में भाईचारे और सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश कर रहा है दुर्गा पूजा समारोह कौमी एकता का प्रतीक के रूप में भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।जहां मुस्लिम समाज से राजन, अजीमुल्लाह, और जब्बार अली ने मुर्ति स्थापना करायी है हिन्दू मुस्लिम युवकों के परस्पर भाईचारे का अद्भुत समन्वय इस पूजा पंडाल में देखने को मिल रहा है।कलश स्थापना के दिन लगभग आधा दर्जन मुस्लिम महिला व पुरुषों ने उपवास रखकर कौमी एकता का अनोखा नमूना पेश किया है दुर्गा पूजा के आयोजकों में से एक अजीमुलाह ने कहा कि विविधता में एकता हमारे सांस्कृतिक मूल्यों का हिस्सा है. हम सभी पहले भारतीय हैं, हम यहां पैदा हुए हैं. सांप्रदायिक सद्भाव ही हमारी संस्कृति का हिस्सा है.

आयोजक राजन ने कहा कि यहां लोग सभी त्योहार एक साथ मनाते हैं, भले ही वे हिंदू, इस्लाम, ईसाई, सिख या किसी अन्य धर्म का पालन करते हों l

जब्बार अली ने बताया कि ईद के त्योहारों के दौरान हिंदू, हमारे घरों में आते हैं और हम उनकी पूजा में शामिल होते हैं

वही स्थानीय निवासी व विधायक प्रतिनिधि देशदीपक पान्डेय ने कहा कि ये ही मेरा प्यार भारत और प्यारा गांव।। आज ऐसे ही हिन्दुस्तान की जरूरत है और यह हिन्दू मुस्लिम एकता का अद्भुत मिशाल बन रही है नवयुवक पूजा समिति मुडेहरा बाजार नईकोट।।
नवयुवक दूर्गा पूजा समिति मुडेहरा बाजार के आयोजकों में राजन,अजीमुल्लाह , जब्बार अली,भक्त मदन चौरसिया, प्रिन्स अग्रहरी, अक्षय, इदु खान,विपिन अग्रहरी, राधेश्याम,झीनक प्रसाद,शम्भु गुप्ता, पिन्टु प्रसाद, अमित गुप्ता, तेजू प्रसाद, अनिल सिंह, देशदीपक पान्डेय,विकास गुप्ता, बेचू गुप्ता,मुकेश कुमार सहित समस्त बाजार व गांव के भक्त लोग है ।।