परतावल क्षेत्र के सैकड़ो गांवों में बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में त्राहि-त्राहि मची है रविवार,सोमवार, मंगलवार,की रात में बिजली पूरी तरह से नही मिलने की वजह से व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है रात लगातार कई घंटे आपूर्ति बाधित रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। उपभोक्ताओं का कहना है बिजली की अघोषित कटौती से परेशानी बढ़ गई है उमस भरी गर्मी में लगातार हो रही मनमानी बिजली कटौती से आमजन की रातों की नींद और दिन का सुकून गायब हो गया है लोगों द्वारा विधुत विभाग के जिम्मेदारों से कटौती के बारे में पूछने पर रोस्टिग का बहाना कर अपने जिम्मेदारी से बचने की कोशिश करते हैं आप को बताते चले कि परतावल विधुत उपकेंद्र के पनियरा,घुघली, हरपुर, भटहट, परतावल बाजार,परतावल के फीडरों में सैकड़ो गावं में पिछले कुछ दिनों से बिजली मात्र 8 घंटे के करीब ही मिल रही है रात में बिजली 2 बजे के बाद मिलने से त्राहि त्राहि मची है लोगों की माने तो पूरे जिले में सब से खराब बिजली परतावल में ही मिलती है ऐसे में परतावल क्षेत्र में बदहाल बिजली व्यवस्था पर बिजली विभाग के कर्मचारियों पर सवाल खड़ा करता है वही लोगों ने जिला प्रशासन सहित स्थानीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह से बिजली व्यवस्था सुधार कराने की मांग की है। ताकि लोगों को राहत मिल सके।