20241113_062049

यूनिसेफ के मंडलीय सलाहकार ने आंगनबाड़ी भवन का किया निरीक्षण

सौरभ पाण्डेय
गोरखपुर:
भटहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल हरपुर में गुरुवार को यूनिसेफ के मंडलीय सलाहकार कमलेश कुमार पांडेय पहुंचे । इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के परिसर में बने आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण किया । इस दौरान भवन की रंगाई पुताई को देखकर मंडलीय सलाहकार ने प्रसन्नता जताई । उन्होंने सचिव नागेंद्र देव पांडेय को आंगनबाड़ी केंद्र को माडल के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि भवन में एक अलमारी बच्चों के खिलौने आदि रखने के लिए व एक अलमारी आंगनबाड़ी के अभिलेखों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है । बच्चों को पढ़ाने के लिए एक ह्वाइट ब्लैक बोर्ड व दो ग्रीन ब्लैक बोर्ड लगाने को कहा । ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के दौरान गर्भवती महिलाओं के चेकअप के लिए एक स्ट्रक्चर भी उपलब्ध कराने को कहा । साथ ही छोटे बच्चों को बैठने के लिए टेबल , कुर्सी , किचेन में बर्तन रखने के लिए आवश्यक सामानों को मुहैया कराने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि शासन से आंगनबाड़ी केंद्र को प्री नर्सरी के रूप में परिवर्तित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश जारी हुआ है । मंडलीय सलाहकार ने हैंड वास यूनिट के साथ ही एक बेबी फ्रेंडली शौचालय के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर आवश्यक सलाह दिया । इस दौरान युनिसेफ के जल जीवन मिशन के धर्मेंद्र कुमार , आंगनबाड़ी सहायिका सुनीता देवी व अन्य लोग मौजूद रहे ।