20241113_062049

चौपाल में छाया रहा जलजमाव से धान की फसलों के नष्ट होने की समस्या

सौरभ पाण्डेय
गोरखपुर।
जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम पंचायत भलुहीं में चौपाल का आयोजन किया गया । चौपाल में ग्रामीणों ने जलजमाव के कारण धान की फसलों के नष्ट होने की समस्या को प्रमुखता से उठाया । मुख्य अतिथि एवं खंड विकास अधिकारी कृतिका अवस्थी ने मौके पर मौजूद जेई आरईएस संजीत कुमार गौड़ एवं एडीओ कृषि अशोक कुमार गिरी से किसानों की समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया । ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कोई सफाई कर्मी तैनात नहीं है । जिससे सफाई व्यवस्था ठप पड़ी हुई है । एडीओ पंचायत सुनील कुमार यादव ने सफाई कर्मी तैनात करने का आश्वासन दिया । बीडीओ ने लाभार्थी परियोजनाओं के विषय में भी विस्तृत रूप से जानकारी लिया । प्राथमिक विद्यालय के खुले परिसर को देखकर बीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारी बिस्मिल्ला को मनरेगा से फाइल बनाकर तत्काल पेश करने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के कम नामांकन पर बीडीओ ने नाराजगी जताई । स्कूल को मिलने वाले ग्रांट की धनराशि के विषय में भी जवाब तलब किया । इसके पश्चात बीडीओ ने मनरेगा से बने बकरी शेड व पशुपालन शेड का भी निरीक्षण किया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान मुन्नी देवी , ग्राम विकास अधिकारी नागेंद्र देव पांडेय , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी तबारक अली , दीपक तिवारी आदि लोग मौजूद रहे ।