IMG-20250312-WA0001

भटहट: पंचायत भवन से संचालित होंगी सरकारी योजनाएं

गोरखपुर। ग्राम पंचायत अतरौलिया में सवा तीन लाख की लागत से जीर्णोद्धार कराये गए पंचायत भवन का गुरुवार को बीडीओ कृतिका अवस्थी द्वारा लोकार्पण किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि पंचायत भवन से ग्राम पंचायत में सभी सरकारी योजनाओं का संचालन किया जाएगा। लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ ही उसके निस्तारण में भी आसानी होगी। बीडीओ ने परिसर में बने सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान घनश्याम दास जायसवाल ने बताया कि पंचायत भवन जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच गया था। शासन के मंशा के अनुरूप इसका जीर्णोद्वार कराया गया है। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुनील कुमार यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी तबारक अली, ग्राम सचिव अलका सिंह, रमाशंकर तिवारी, विद्या प्रसाद दुबे, जितेंद्र कुमार, महेंद्र सिंह, अशोक मिश्रा, शंकर प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।