महराजगंज 15 सितम्बर 2021, जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी ने सरकारी सस्ते गल्ले/ उचित दर विक्रेताओ की जांच की गयी । जाचोंपरान्त पाई गयी अनियमितता के कारण दो विक्रेताओं के प्रति प्रथम सूचना रिपोर्ट तथा 7 दुकानो को निरस्त कर दिया गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एंव प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत होने वाले खाद्यान्न वितरण में ब्लाक निचलौल के ग्राम पंचायत कड़जा के उचित दर विक्रेता आदित्य पाण्डेय , खण्ड विकास सिसवा के ग्राम पंचायत पूरी ऊर्फ मीरगंज की उचित दुकानदार रामनयन, विकास खण्ड मिठौरा के ग्राम पंचायत कुइयाँ ऊर्फ महेशपुर की उचित विक्रेता रामउजागीर, ग्राम पंचायत रेहाव के उचित दर विक्रेता हरिलाल तथा सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत भिसवा की उचित दर विक्रेता जयराम, तथा ग्राम पंचायत सिंहपुर की उचित दर विक्रेता सुग्रीव, पनियरा के ग्राम पंचायत बसडीला की उचित विक्रेता लालजी की दुकान को निरस्त कर दिया है तथा ब्लाक मिठौरा के ग्राम पंचायत बसन्तपुर खुर्द के उचित दर विक्रेता लक्षमीनरायन एवं ब्लाक सदर के ग्राम पचायत भिसवा के उचित दर विक्रेता जयराम के विरूद्ध आवश्यक बस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा दर्ज करायी गयी है।