महराजगंज के सिंदुरिया थाने में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला। जहां पर एक मुर्गे के मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि जहर देकर उसके मुर्गे को मौत के घाट उतार दिया गया है। दरअसल पिपरा कल्याण गांव के निवासी और 1977 में महराजगंज के विधायक रहे दुक्खी प्रसाद के बेटे राजकुमार भारती ने सिंदुरिया थाने में रपट देकर कार्रवाई की मांग की। उनका आरोप है कि मुर्गे को जहर देकर मार डाला गया है। उन्होंने मुर्गे का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। राजकुमार भारती ने बताया कि वह पक्षियों से बहुत लगाव रखते हैं, इसलिए घर पर तोता, कबूतर के साथ चार मुर्गी और एक मुर्गा पाल रखा था, परिवार के साथ एक कार्यवश महराजगंज चले आए थे, जबकि उनका पुत्र विकास स्कूल गया था, विकास जब स्कूल से घर पहुंचा तो मुर्गा तड़प रहा था, कुछ देर बाद ही उसके सामने मुर्गे ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। आशंका है कि जहर देकर मुर्गे को मारा गया है। ऐसे में इसका पोस्टमार्टम करा कर कार्रवाई की जाए। प्रभारी थानेदार ऋतुराज सुमन यादव ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।