यूनिसेफ के डीएमसी अनिल तोमर ने दूर की परिजनों की भ्रांतियाँ
टीकाकरण के बाद फॉलोअप कराने का दिया भरोसा
महराजगंज 11 सितम्बर 2021
यूनिसेफ के डीएमसी अनिल तोमर की पहल रंग लाई और अपने बच्चों को टीका लगवाने से मना करने वाले पांच परिवारों के लोग मान गए , और छह बच्चों को टीका लगवा दिया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आईए अंसारी ने बताया कि पता चला कि लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सोनवल के पांच परिवार के लोग विभिन्न कारणों से अपने बच्चों को टीका नहीं लगवा रहे हैं, जिसकी वजह से छह बच्चे अभी टीकाकरण से वंचित हैं। इस पर संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया टीकाकरण से वंचित सभी बच्चों के परिजनों को समझा बुझा कर टीकाकरण कराएं।
इसी क्रम में यूनिसेफ के डीएमसी अनिल तोमर उक्त गांव में जाकर टीकाकरण से वंचित बच्चों के परिवार वालों से सम्पर्क किया और गांव वालों के साथ सामुदायिक बैठक कर टीकाकरण व अन्य संचारी रोगों से बचाव के साथ- साथ हाथ धोना एवं मच्छरों से बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की।
एक परिवार ने बताया कि उसके परिवार में टीकाकरण के प्रति भ्रांति है कि यह किसी को सहता नही हैं। इसी प्रकार अन्य लोग भी लोगों ने अपनी समस्या बताकर टीका लगवाने को तैयार नहीं हुए। सभी परिवारी जनों को अनिल तोमर ने बताया कि टीका लग जाने से 12 बीमारियों से निजात मिल जाती है। सभी लोग अपने बच्चों को टीका लगवाएं। टीका लगने के बाद बच्चों का नियमित फॉलोअप कराया जाएगा। इसके बाद परिजन मान गए। सभी वंचित छह बच्चों का टीकाकरण हो गया।
इन बच्चों को लगा टीका
यूनिसेफ के डीएमसी अनिल तोमर ने बताया कि समझा बुझा कर जिन बच्चों को टीका लगवाया गया, उनमें अमित ( 16 माह), साजिदा ( चार माह), श्याम ( 11 माह), नगमा( 15 माह), रूकसार, ( 15 माह) तथा आलिया( एक साल) शामिल हैं।
टीका लगने से 12 बीमारियों से मिल जाती है निजात