20241113_062049

गर्भवती के लिए पोषण और टीकाकरण जरूरी-डॉ. केपी सिंह

पीएमएसएमए दिवस पर हुई गर्भवती की जांच
मच्छर जनित रोगों के प्रति भी रहे सचेत, सफाई जरूरी
22 गर्भवती ने करायीं जांच, आठ मिली उच्च जोखिम

महराजगंज, 10 सितम्बर 2021
सभी गर्भवती के लिए पोषण और टीकाकरण बहुत जरूरी है, इसके प्रति सचेत रहना चाहिए। स्वस्थ जीवन के लिए संपूर्ण पोषक तत्व जरूरी है। ऐसे में सभी गर्भवती पौष्टिक आहार लें, समय समय पर जांच व टीकाकरण कराएं। प्रसव सरकारी अस्पताल में ही कराएं।
उक्त बातें सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डॉ. केपी सिंह ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस पर सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर शुक्रवार को प्रसव पूर्व जांच कराने आयीं गर्भवती कहीं।
उन्होंने कहा कि मच्छर जनित रोगों का प्रकोप चल रहा है। जिससे बचाव के सभी अपने बच्चों की ठीक से देखभाल करें। अपने घरों के खाली पड़े बर्तनों, गमलों, कूलरों में पानी जमें न रहने दें और न ही घरों के आसपास जलभराव होने दें। बचाव ही बेहतर उपचार है।
जांच कराने आयीं गर्भवतियों की महिला चिकित्सक डॉ. प्रज्ञा राव ने जांच की तथा आयरन व कैल्शियम की गोली तथा खानपान सही रखने के बारे में सलाह दी। दूध, पनीर, ताजा मौसमी फल, दाल, हरी सब्जियां एवं अन्य प्रोटीन व विटामिन युक्त आहार लेने को कहा। सदर सीएचसी पर कुल 22 गर्भवती जांच कराने पहुंची, जिसमें से आठ उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली मिली।
पीएमएसएमए दिवस पर सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़हरा ( खुटहा) निवासिनी करीब आठ माह की गर्भवती गीता देवी ने बताया कि उसके पैर में सूजन हो जाता है। अपने गांव की आशा कार्यकर्ता रिंकी के साथ पहली बार जांच कराने आयी तो यहाँ खून, पेशाब, बीपी आदि की जांच हुई तथा दवा भी मिली।
ग्राम पंचायत सवना निवासिनी करिश्मा ने बताया कि वह दूसरी बार जांच कराने तथा अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट दिखाने आयी है। पहली बार भी जांच के बाद आवश्यक सलाह व दवा मिली थी। सरकारी अस्पताल में ही प्रसव कराने के लिए भी कहा गया।

गर्भवती कब-कब कराएं जांच

-पहली जांच माहवारी छूटने के तीन माह के भीतर
-दूसरी जांच गर्भावस्था के चौथे व छठें महीने में
-तीसरी जांच गर्भावस्था के सातवें से आठवें महीने में
-चौथी जांच गर्भावस्था के नौवें महीने में