IMG-20250312-WA0001

घर के अन्दर फंदे पर लटकता मिला युवक का शव

महराजगंज। पनियरा थानाक्षेत्र के ग्राम सभा औरहिया टोला सठकोठिया निवासी 18 वर्षीय इन्द्रकेश पुत्र श्रीभागवत का शव छत की कुंडी में साड़ी का फंदा बनाकर लटकता पाया गया।
परिवार के लोगों का कहना है कि इन्द्रकेश ने खुदकुशी कर ली है। वह शराब पीने का आदि था, आज बृहस्पतिवार तीन बजे अपनी मां से शराब पीने के पैसे मांगे, पैसे ना मिलने पर वह नाराज होकर अपने कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया, उसके बाद साडी़ से लटकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पाकर चौकी प्रभारी मुजुरी विजय शंकर यादव मौके पर पहुंचे। बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।