20241113_062049

पुलिस चौपाल: चोरी का मुकदमा न लिखने के मामले में हल्का दरोगा को लगी फटकार

सौरभ पाण्डेय
महराजगंज।
श्यामदेउरवा थाना परिसर में बुधवार को पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने चौपाल लगाई। एसपी ने चौपाल में समस्या बताने पहुंचे फरियादियों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनी 31 मामले आए जिनमे कुछ मामलों का त्वरित निस्तारण किया गया। और कुछ मामलों में तत्काल एफआइआर के निर्देश भी दिए गए। राजस्व मामलों में टीम गठित कर तत्काल मौके पर पुलिस बल भेजा गया। इस चौपाल कार्यक्रम में कुल 31 मामले आए जिन में अधिकतर मामले जमीन से संबंधित थे। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परसिया इंदरपुर की एक महिला ने अपने 14 वर्षिय नाबालिक लड़की को गांव के ही अधेड़ व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगया महिला ने कहा की श्यामदेउरवा पुलिस द्वारा आरोपी को पांच दिन थाने में बिठाने के बाद छोड़ दिया गया। एसपी ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए सीओ सदर अजय सिंह चौहान को जांच सौंप दिया। परतावल बाजार में पिछले साप्ताहिक बाजार के दौरान हुए झगड़े में एक व्यक्ति को चाकू लग गया था इस मामले में एसएचओ श्यामदेउरवा द्वारा धारा 324 के तहत कार्यवाई की गई थी। व्यक्ति की महिला रिश्तेदार के शिकायत पर एसपी ने धारा 307 बढ़ाने का आदेश दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के कम्हरिया खुर्द निवासी शेर मोहम्मद को कुछ लोगो द्वारा रास्ते से कार नही ले जाने की शिकायत किया एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिसवा मुंशी चौकी प्रभारी को निर्देशित किया। वही श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नटवा से डीजे चोरी हो जाने पर मुकदमा न लिखने पर हल्का दरोगा को एसपी ने फटकार लगाई। इस दौरान एसएचओ श्यामदेउरवा सुनील कुमार राय, अतिरिक्त इंस्पेक्टर ध्यान सिंह चौहान, इंस्पेक्टर धनबीर सिंह, महिला थाना प्रभारी समेत कई थाना के प्रभारी व थाना क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

साइबर सेल प्रभारी मनोज पन्त ने जनता को किया जागरूक
महराजगंज के साइबर सेल प्रभारी मनोज कुमार पंत ने श्यामदेउरवा थाना परिसर में लोगो को साइबर के प्रति जागरूक किया मनोज कुमार पंत ने बताया कि जिले पर साइबर सेवा केंद्र बनाया गया है किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की साइबर संबंधित शिकायत हो तो हमारे सीयूजी नम्बर 7839862468 पर फ़ोन करें, तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
लोगों से बातचीत कर जानी पुलिस की कार्यप्रणाली
थाने पर आयोजित चौपाल के दौरान एसपी प्रदीप गुप्ता ने लोगों से पूछा कि आपके बीट पुलिस अफसर आपके क्षेत्र में जाते हैं अथवा नहीं। वह जनता से संवाद करते हैं अथवा नहीं। पुलिस यहां रात्रि गश्त करती है अथवा नहीं, इसके विषय में लोगों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पुलिस से घबराने की जरूरत नहीं है। अपनी समस्याएं स्पष्ट रूप से कहने की जरूरत है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को भी चेतावनी दी कि वह लापरवाही बरतेंगे तो उनके विरुद्ध सीधे कार्रवाई होगी।