महराजगंज: जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, महराजगंज के तत्वावधान में सैनिक बंधु की बैठक जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में भूतपूर्व सैनिकों से जुड़ी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया। जिलाधिकारी ने सबकी समस्याओं को सुना और प्राथमिकता के आधार पर उनके समाधान के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक को नियमित तौर पर करवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि देश सैनिकों का ऋणी है, इसलिए प्रशासन की प्राथमिकता है कि वर्तमान एवं पूर्व सैनिकों को कोई असुविधा न हो और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर हो। जिलाधिकारी ने उपस्थित पूर्व-सैनिकों से कोविड टीकाकरण के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को भी टीका नहीं लगा है, वो लोग लगवा लें। पूर्वसैनिकों को सलाह देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जमीन खरीदते समय पूरी सावधानी रखें और सभी अभिलेखों को जांच लें, क्योंकि इसमें आपकी जीवनभर की पूंजी लगती है। आप अपनी समस्याओं के लिए न सिर्फ इन बैठकों के माध्यम से आ सकते हैं, बल्कि आप अन्य दिनों में भी 10:00 से 12:00 के बीच अपनी समस्याओं को रख सकते हैं। प्रशासन का पूरा प्रयास होगा कि आपकी समस्याओं को हल किया जाए। जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों को “आजादी का अमृत महोत्सव” में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया और कहा कि इस महोत्सव की महत्ता आपके भाग लेने से बढ़ जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल और एएसपी निवेश कटियार ने भी सैनिको की समस्याओं के समाधान हेतु सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ऑनरेरी कैप्टन एम. सिद्दीकी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रि. कर्नल डी. एन. राय, एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर अखिलेश्वर राव, महाप्रबंधक (जिला उद्योग केंद्र) अनुपम त्रिपाठी, जिला लीड बैंक मैनेजर सुशील कुमार सरोज, जिला सेवायोजन अधिकारी, हरिप्रसाद समेत अन्य संबंधित अधिकारी और पूर्व सैनिक उपस्थित थे।