20241113_062049

बदहाल सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पंकज रौनियार (भिटौली)
महराजगंज:
सड़क की जर्जर व बदहाल हालत पर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है इससे आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भिटौली से हरपुरमहंत मार्ग अत्यंत खराब है। एक तरफ जहां सरकार सड़कों को गड्ढामुक्त करने का दावा कर रही है और मंत्री, सांसद, विधायक सड़कों का जाल बिछाने का वादा कर रहे हैं तो वहीं यह सड़क सभी को मुंह चिढ़ा रही है। सड़क पर अनगिनत गड्ढे लोगों की दुश्वारियां बढ़ा रहे हैं। ग्रामीणों ने भिटौली से हरपुरमहंत्त मार्ग पर गौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग का निर्माण कराने कई बार पत्र दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यह मार्ग हथियागढ़, करमही, तथा हरपुर महंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जोड़ती है। प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन इस मार्ग से होता है। लेकिन बदहाल सड़क उनकी समस्या बढ़ाए हुए है। गड्ढायुक्त सड़क पर आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं , इस सड़क से किसानों को काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों के अनुसार काफी समय से इस मार्ग की मरम्मत नहीं हुई है। प्रदर्शन करने वालों में गौरव श्रीवास्तव, अवधेश यादव, आशीष गौतम, विनोद यादव, प्रदीप चौबे, जोगिंदर यादव, शैलेंद्र यादव आदि लोग मौजूद थे।