एडीजी अखिल कुमार के थाने पहुंचते ही मच गई खलबली
सौरभ पाण्डेय
महराजगंज। एडीजी अखिल कुमार शनिवार को थाना समाधान दिवस में दोपहर को अचानक श्यामदेउरवा थाना पहुंच गए। इससे थाने के सभी पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई। थाने की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा और अपने अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। करीब आधा घंटा थाने पर रुकने के बाद एडीजी थाने से चले गए। गोरखपुर जनपद के सटे महराजगंज जिले का पहला थाना होने के नाते लगातार पुलिस अधिकारियों की नजर श्यामदेउरवा थाने पर बनी रहती है। समय-समय पर उच्च अधिकारियों का दौरा भी होता रहता है। समाधान दिवस पर शनिवार को दोपहर को एडीजी अखिल कुमार मुआयना करने पहुंच गए। एडीजी के साथ उनके स्टॉप अफसर भी साथ में मौजूद थे। एडीजी ने थाने की सफाई व्यवस्था देखी और जरूरी निर्देश दिए। अधीनस्थों को निर्देश दिए कि थाने में आने जाने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। करीब आधा घंटा तक एडीजी थाने में मौजूद रहे। जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण, बीट पुलिसिंग मजबूत करने व जनता तथा पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए एडीजी जोन द्वारा लागातार अभियान चलाया जा रहा है। जिलों व थानों की पुलिस इसे अमल में ला रही है या नहीं इसकी निगरानी के लिए अब उनकी टीम जांच करेगी।
पुलिस-लेखपाल आपस में रखें सामंजस्य, जमीनी विवाद पर दें विशेष ध्यान
थाना समाधान दिवस में शनिवार को श्यामदेउरवा थाना परिसर में पहुचे एडीजी अखिल कुमार ने मौके पर आई शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की कमी नहीं है। जमीनी विवाद मामले में पुलिस की जहां जरूरत हो तुरंत थाना स्थानीय से पुलिस मांगें और जमीनी विवाद को तत्काल खत्म कराये या निस्तारण कराये। शिकायत व पुलिस न मिलने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
औचक निरीक्षण के दौरान ये लोग थे मौजूद
इस दौरान एडीजी गोरखपुर जोन अखिल कुमार एवं उनके स्टॉप अफसर, सीओ सदर अजय सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय, अतिरिक्त निरीक्षक ध्यान सिंह चौहान, परतावल चौकी इंचार्ज अविनाश त्रिपाठी, कतरारी चौकी इंचार्ज प्रवीण सिंह, उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव, मृत्युंजय उपाध्याय, सुनील कुमार समेत पूरा स्टॉप मौजूद रहा।