20241113_062049

भूमि विवाद, कब्जा और बिजली समस्याओं की संपूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें

महराजगंज। सदर तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुुआ। जिसमें कुल 141 मामले आए और उसमें से 20 मामलों का निस्तारण हुआ। बाकी मामलों को संबंधित विभागों को भेज दिया गया। सदर तहसील पर डीएम डॉ. उज्जवल कुमार और एसपी प्रदीप गुप्ता ने समस्या सुनीं।
संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए डीएम डॉ. उज्जवल कुमार ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी मौके पर जाकर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनते हुए उसका निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला स्तरीय अधिकारी व्यक्तिगत रूप से समय से उपस्थिति सुनिश्चित करें, क्योंकि संपूर्ण समाधान दिवस मा० मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में से एक है। बिजली के मामलों पर डीएम ने अफसरों की क्लास लगाई और सुधार करने की चेतावनी दी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि बिजली कटौती व उपभोक्ताओं को गलत विद्युत बिल के सम्बन्ध में स्वयं संज्ञान लेते हुए समाधान कराएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, एस डी एम सदर साई तेजा सिलम, व समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।