समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता स्व० जनेश्वर मिश्र के जन्मदिवस पर आज 5 अगस्त 2021 को जनपद की सभी तहसील पर ‘‘समाजवादी साइकिल यात्रा‘‘ निकाली गई । यह साइकिल यात्रा बेरोजगारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार, पुलिस उत्पीड़न, किसान, मजदूर, नौजवान तथा महिलाओं की शोषणकारी नीतियों, तथा लोकतंत्र विरोधी भाजपा सरकार के विरूद्ध यह साइकिल यात्रा निकाली गई l सदर तहसील मुख्यालय पर जिला अध्यक आमिर हुसैन के नेतृत्व में सैकड़ो साइकिल – जत्था को जनपद साइकिल यात्रा प्रभारी पूर्व सांसद आलोक तिवारी ने झंडा दिखाकर रवाना किया, इस अवसर पर कार्यकर्ताओं में जोश और उमंग देखकर ही बन रहा था भारतीय जनता पार्टी जनविरोधी सरकार के खिलाफ तमाम गगनभेदी नारे युवा कार्यकर्ता उत्साह के साथ लगा रहे थे घुघली परतावल शिकारपुर पनियरा पकड़ी रेंज चौराहा बागापार, चौक बाजार सिंदुरिया आदि स्थानों से भारी भीड़ के साथ साइकिल यात्री समाजवादी नारा व स्लोगन लगाते हुए तहसील मुख्यालय के तरफ कूच किए इस अवसर पर प्रभारी श्री आलोक तिवारी ने कहा की लोकतंत्र विरोधी भारतीय जनता पार्टी सरकार के अब दिन लद चुके हैं, जनता डीजल पेट्रोल रसोई गैस व खाद्य तेल के कमरतोड़ महंगाई से परेशान है थाना और तहसील भ्रष्टाचार का मुख्य अड्डे बन चुके हैं नारी सुरक्षा की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार में सर्वाधिक बलात्कार व यौन शोषण का मामला सामने आ रहा है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आमिर हुसैन ने कहा कि महाराजगंज में पुलिसिया उत्पीड़न चरम पर है थाना कोतवाली में गरीब जनता का तहरीर नहीं लिया जा रहा है और बड़े पैमाने पर धन उगाही का कार्य हो रहा है स्थानीय जनप्रतिनिधि पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं जनपद में भारी बरसात की वजह से हजारों एकड़ धान की खेती गल गए हैं छोटे मझोले किसान पूरी तरह से परेशान है तत्काल रूप से उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाता है तो समाजवादी पार्टी बड़े पैमाने पर उनके लिए संघर्ष करेगी
स्व० जनेश्वर मिश्र समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रहे हैं।
भाजपा सरकार के गरीब मजदूर किसान नौजवान और लोकतंत्र विरोधी नीतियों को उजागर करने के लिए यह साइकिल यात्रा जन जागरण के उद्देश्य चलाई जा रही है भाजपा सरकार में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है गरीब मजदूर किसान और नौजवान सब बेहाल है आज भाजपा सरकार में बेलगाम महंगाई से जनता त्रस्त है कमरतोड़ महंगाई ने गरीब किसान मजदूर का जीना दूभर कर दिया है l
आज भाजपा सरकार में विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता जनाब आजम खान साहब को राजनीतिक द्वेष भावना के तहत झूठे मुकदमों में हंसा कर जेल में डाल दिया गया है जहां उनकी तबीयत खराब होने के कारण लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है l
आज जनता अखिलेश यादव की तरफ और समाजवादी पार्टी की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रही है और निश्चित तौर पर 2022 में समाजवादी सरकार बनने जा रही है इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव पूर्व विधायक श्रीपति आजाद,विन्द्रेश कनौजिया, राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य श्री कृष्ण भान सिंह सैंथवार,पूर्व प्रदेश सचिव भाई राम लाल यादव,ध्यनेश्वर मणि, निर्मेश मंगल, त्रिपाठी, अतुल पटेल जितेंद्र यादव जगदम्बा गुप्ता सुमन ओझा राहुल मिश्रा दीनबंधु यादव दीपू, तसव्वर हुसैन, दुर्गा यादव, राम मिलन गौड़, गीतारत्ना पासवान, शीला गौतम, शमीम खान राजू, सतपाल यादव विजय जायसवाल, अमरजीत साहनी, सूरज यादव, राहुल पाण्डेय, विजय यादव, राजेश निषाद उमेश यादव, इजहार, जाबिर, विनय प्रताप,अमरजीत पप्पू, राम सुधार यादव, केशव जायसवाल, हीरा लाल जख़्मी, प्रदुम्मन शर्मा, सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे