20241113_062049

भटहट: प्रदेश से कुपोषण को खत्म करने में मजबूत हथियार बनेगा सहजन

सौरभ पाण्डेय
गोरखपुर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश से कुपोषण को समाप्त करने के लिए हियुवा द्वारा भूमि सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी हर घर एक पौधा तुलसी और एक पौधा सहजन लगा रहे हैं । शनिवार को हियुवा के प्रदेश महामंत्री इंजीनियर पीके मल्ल द्वारा ग्राम पंचायत जैनपुर में स्थित आरसीएम इंटर कालेज व करतहिया में हनुमान मंदिर परिसर में सहजन का पौधा लगाया गया । पौधरोपण के पश्चात मौजूद लोगों को शपथ दिलाते हुए पीके मल्ल ने कहा कि सहजन एक चमत्कारी वृक्ष है । इसमें 92 तरह के मल्टीविटामिंस , 46 तरह के एंटी ऑक्सीडेंट एवं 36 तरह के दर्द निवारक पाए जाते हैं । सहजन के फल के साथ ही पत्तियां भी स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक हैं । सूखकर गिरने वाली पत्तियां जमीन के लिए शोधन का कार्य करती हैं। सहजन की फली पेट के रोग में , पत्तियां नेत्र रोग में उपयोगी है । सहजन की जड़ पथरी रोग में उपयोगी होती है। इसकी पत्तियों का काढ़ा बनाकर पीने से वायु विकार में शीघ्र लाभ होता है । सहजन की छाल के काढ़े से कुल्ला करने पर दांतों के कीड़े नष्ट हो जाते हैं और दर्द में तत्काल आराम मिलता है । सहजन के कोमल पत्तों का साग बनाकर खाने से कब्ज की समस्या का समाधान हो जाता है । दूध से 4 गुना अधिक कैल्शियम सहजन के फलों में पाया जाता है । इस दौरान हियुवा ब्लाक अध्यक्ष कपिल पति त्रिपाठी, महामंत्री सुधीर सिंह , डॉ गजेंद्र नाथ मिश्र , संतोष कुमार , राजेंद्र कुमार , नवीन कुमार नंदी , सुमित कुमार , अविनाश कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।