सौरभ पाण्डेय
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश से कुपोषण को समाप्त करने के लिए हियुवा द्वारा भूमि सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी हर घर एक पौधा तुलसी और एक पौधा सहजन लगा रहे हैं । शनिवार को हियुवा के प्रदेश महामंत्री इंजीनियर पीके मल्ल द्वारा ग्राम पंचायत जैनपुर में स्थित आरसीएम इंटर कालेज व करतहिया में हनुमान मंदिर परिसर में सहजन का पौधा लगाया गया । पौधरोपण के पश्चात मौजूद लोगों को शपथ दिलाते हुए पीके मल्ल ने कहा कि सहजन एक चमत्कारी वृक्ष है । इसमें 92 तरह के मल्टीविटामिंस , 46 तरह के एंटी ऑक्सीडेंट एवं 36 तरह के दर्द निवारक पाए जाते हैं । सहजन के फल के साथ ही पत्तियां भी स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक हैं । सूखकर गिरने वाली पत्तियां जमीन के लिए शोधन का कार्य करती हैं। सहजन की फली पेट के रोग में , पत्तियां नेत्र रोग में उपयोगी है । सहजन की जड़ पथरी रोग में उपयोगी होती है। इसकी पत्तियों का काढ़ा बनाकर पीने से वायु विकार में शीघ्र लाभ होता है । सहजन की छाल के काढ़े से कुल्ला करने पर दांतों के कीड़े नष्ट हो जाते हैं और दर्द में तत्काल आराम मिलता है । सहजन के कोमल पत्तों का साग बनाकर खाने से कब्ज की समस्या का समाधान हो जाता है । दूध से 4 गुना अधिक कैल्शियम सहजन के फलों में पाया जाता है । इस दौरान हियुवा ब्लाक अध्यक्ष कपिल पति त्रिपाठी, महामंत्री सुधीर सिंह , डॉ गजेंद्र नाथ मिश्र , संतोष कुमार , राजेंद्र कुमार , नवीन कुमार नंदी , सुमित कुमार , अविनाश कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।