संतकबीरनगर के धनघटा थाने में तैनात दरोगा राम मिलन यादव को एण्टी करप्शन गोरखपुर की टीम ने मंगलवार को दस हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ उनके आवास से गिरफ्तार किया। एसआई की गिरफ्तारी होते ही धनघटा थाने समेत जिले के पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।
धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम करमा निवासी अब्दुल्लाह खान ने एण्टी करप्शन विभाग में शिकायत की थी। उनका आरोप है कि मारपीट के एक मामले में विवेचना के दौरान चार्जशीट लगाने के लिए 10 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। मंगलवार को गोरखपुर से प्रभारी निरीक्षक रामधारी मिश्र की अगुवाई में आई टीम ने डीएम से मुलाकात की। उसके बाद धनघटा पहुंची उपनिरीक्षक राम मिलन यादव के आवास के पास जाल विछाया। एसआई राम मिलन यादव उस समय अपने आवास पर बनियान पहने और तौलिया लपेटकर बैठे हुए थे।
उसी समय शिकायतकर्ता ने एसआई को दो-दो हजार के केमिकल लगे पांच नोट दिए तुरंत एण्टी करप्शन की टीम के सदस्यों ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। तौलिया और बनियान में ही गिरफ्तार कर कोतवाली खलीलाबाद लाया गया। एसआई के गिरफ्तारी की खबर जिले में तेजी से फैल गई। कोतवाली खलीलाबाद मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी हो रही है।