महराजगंज: जिले में 18887 अपात्रों और मृतक किसानों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत रुपए की किस्त जाने के मामले का खुुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि अब इन किसानाें को चिन्हित कर पैसा वसूला जाएगा। फिलहाल सरकार ने इन खातों में किस्त भेजने पर रोक लगा दी है। इनमें अधिकतर उन किसानों के खाते शामिल हैं, जो गलत खाते दर्ज कर पीएम किसाान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। इतना ही नहीं इनमें सरकारी नौकरी करने वाले लोग भी शामिल हैं। कृषि विभाग का कहना है कि नियमानुसार आयकरदाता को पीएम किसान निधि का लाभ नहीं दिया जा सकता है। अब कृषि विभाग इन सभी को नोटिस भेजकर पैसा वसूलने की बात कह रहा है। शासन स्तर की जांच में यह खुलासा हुआ है कि अकेले महराजगंज जिले में 2825 किसान आयकरदाता होते हुए भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। अब इन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सूची से हटाया जा रहा है। इतना ही नहीं लाभ ले चुके इन किसानों से कृषि विभाग वसूली करने की तैयारी भी कर रहा है।
जिले में कुल 18887 अपात्र लाभान्वित किसानों में 2825 ऐसे किसान सम्मिलित हैं जो आयकरदाता है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पात्रता श्रेणी में नहीं आ सकते। यही नहीं जिले की चारों तहसीलों में हुए सत्यापन में पाया गया है कि कुल 67 मृतकों के नाम पर भी योजना का लाभ दिया गया है। इसके अलावा 13484 किसानों के नाम पर गलत खाते दर्ज कर तो 1102 गलत आधार लगाकर योजना के लाभार्थी बने बैठे हैं। इसमें 1409 अन्य कारणों से भी अपात्र पाए गए हैं।