कोरोना संक्रमण के कारण थाना दिवस था लंबे वक्त से बंद, 133 दिन बाद पुनः हुआ चालू
श्यामदेउरवा:आम जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से करने के लिए प्रदेश सरकार ने थाना समाधान दिवस पुनः चालू करने का फरमान जारी किया। जिससे पीड़ितों की समस्याओं का समाधान हो सके इससे पहले 13 मार्च को समाधान थाना दिवस पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया गया था। कोरोना वायरस के कारण थाना समाधान दिवस को जनता की सुरक्षा को देखते हुए बंद कर दिया गया था। अब कोरोना संक्रमण के मरीज नहीं के बराबर मिल रहे हैं। आम जनता को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य पुनः समाधान थाना दिवस प्रारंभ किया गया है। दिनांक 24- 07- 2021 दिन शनिवार को श्यामदेउरवा एसएचओ सुनील कुमार राय ने थाने पर आए हुए पीड़ितों की फरियाद बारी बारी से सुनकर उनके समस्याओं को निस्तारण किया। श्यामदेउरवा थाने पर समाधान दिवस के दिन तीन मामले आये थे। जिसमे एक का निस्तारण मौके पर कर दिया गया था। जबकि दो राजस्व के मामलों में मौके पर पुलिस व राजस्व टीम को भेजी गयी हैं। इस दौरान श्यामदेउरवा एसएचओ सुनील कुमार राय, उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव, मृतुन्जय उपाध्याय, परतावल चौकी इंचार्ज शरद भारती, क्षेत्र के कानूनगो व हल्का लेखपाल मौजूद रहे।