भारत से यूएई के लिए उड़ानों पर 24 अप्रैल से ही पाबन्दी लगी हुई है। अभी तक उड़ानों के संचालन को लेकर अनेकों बयान सामने आ चुके हैं। लेकिन हकीकत बयानों से ठीक उलट है। मगर तत्काल मिली जानकारी के अनुसार उड़ानों का संचालन 15 जुलाई से संभव है।
यह खबर भारतीय एयरलाइन्स के वेबसाइट से मिली जानकारी के आधार पर सामने आ रही है। खबर है कि भारत के कुछ चुनिंदा शहरों से दुबई उड़ानों की फ्लाइट बुकिंग 15 जुलाई को शुरू हो सकती है।
बता दें कि Vistara Airline website पर Mumbai (BOM) से Dubai (DXB) के लिए उड़ान की कीमत Dh895 से शुरू है। Indigo Airlines पर भी फ्लाइट टिकट बुकिंग शुरू है।
भारत से यूएई यात्रा के ये हैं नियम
इस ताजा घटनाक्रम से यूएई में काम कर रहे लाखों भारतीयों को बड़ी राहत मिली है। इस प्रतिबंध की वजह से बड़ी संख्या में कामगार खासकर हेल्थ सेक्टर में काम करने वाले लोग भारत में फंस गए थे। ऐसे भारतीय कामगार अब यूएई वापस आ सकेंगे। हालांकि भारत से आने वाले यात्रियों के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। केवल उन्हीं भारतीयों को आने की अनुमति दी जाएगी जिन्होंने यूएई में स्वीकृत कोरोना वैक्सीन को लगवाया है।