प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का आज यानी बुधवार को विस्तार हुआ जिस में 43 मंत्रियों ने सपथ लिया जिनमें महराजगंज के सांसद पंकज चौधरी ने 11वें नम्बर पर सपथ लिया पंकज चौधरी में सपथ के साथ कि पूरे जनपद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी बुधवार को पूरे जनपद में जश्न का माहौल है आप को बताते चले कि जब से महराजगंज जिले की स्थापन हुआ है तब से आज तक कोई भी केंद्रीय मंत्री नही बना है सांसद पंकज चौधरी का केंद्रीय मंत्री जिले के लिए गौरव की बात है
सांसद पंकज चौधरी का राजनीतिक सफर
1989-91 सदस्य, नगर निगम, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
1990-91 उप महापौर, नगर निगम, गोरखपुर।
1990- के बाद सदस्य, कार्य समिति, भारतीय जनता पार्टी।
1991- 10वीं लोकसभा के लिए चुने गए। (पहला कार्यकाल)
1991-96 सदस्य, पटल पर रखे गए कागजात संबंधी समिति और सदस्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन संबंधी समिति।
1996- 11वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित (दूसरा कार्यकाल)
1998-12वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित (तीसरी अवधि)
2004- 14वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित (चौथा कार्यकाल)
2014- 16वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित (पांचवां अवधि)
2019- 17वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित (छठा कार्यकाल)।