महराजगंज। ‘दैनिक जागरण’ द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए हर गांव में पंचवटी लगवाने का अभियान शुरू किया गया है। इस क्रम में मंगलवार को प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष को भी जागरण की पहल पसंद आई और उन्होंने परतावल विकास खण्ड के कम्हरिया खुर्द के ग्राम प्रधान मुबारक खान के साथ पीपल का पेड़ लगाया।
कम्हरिया के विद्यालय परिसर में पौधारोपण करने के दौरान प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष ऐजाज खान ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के प्रति सजगता ही जागरण की विशेष पहचान है। उन्होंने पंचवटी अभियान की सराहना करते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर बताया। जिलाध्यक्ष ने जनपद के सभी गांव के ग्राम प्रधानों को गांव में पंचवटी लगवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना ने सभी को बता दिया है कि हमें धरती की हरियाली बरकरार रखनी होगी। अभी भी समय है कि हम पेड़ों की कटान पर लगाम कसें और पौधों का रोपण करें। बरगद और पीपल हमें पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन देते हैं। इस मौके पर रोजगार सेवक रमेश कुमार, जाबिर खान, अब्दुल सलाम खान, अरविंद गौड़, जावेद खान, बदरुल हसन, संतलाल प्रसाद, मतिउर्रहमान आदि मौजूद रहे।