20241113_062049

महिला का हाइवोल्टेज ड्रामा, मोबाइल टावर पर चढ़ी

महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव की एक महिला अपनी मांग को लेकर टॉवर पर चढ़ गई। करीब एक घंटे तक महिला ने हाईबोल्टेज ड्रामा किया। मौके पर पुलिस अधिकारी महिला को टॉवर से नीचे उतरने का आग्रह करते रहे। काफी मनाने के बाद महिला टॉवर से नीचे उतरी।
सोमवार दोपहर करीब दो बजे घुघली क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव निवासी 25 वर्षीया हसीना पत्नी अल्ताफ टॉवर पर चढ़ गई। किसी को कोई भनक न लगे इसके लिए महिला ने पूरी तैयारी की थी। जैसे ही महिला टॉवर के 30- 35 फिट ऊँचाई पर चढ़ी तो वहां से चिल्लाने लगी और हाथ हिलाकर शोर-मचाती रही। महिला करीब एक घंटे बाद महिला नीचे उतरने को तैयार हुई। हसीना ने बताया कि उसके पति चार भाइयों में सबसे छोटे हैं। इसके तीनो बड़े भाई जलालुद्दीन, कमालुद्दीन और गयासुद्दीन उसे घर के जमीन में हिस्सा नही दे रहे हैं। जब सब लोग अलग अलग रह रहे हैं। बटवारे के लिए कहने पर सभी यही कह रहे हैं कि 10-15 वर्ष बाद बटवारा होगा। इस तरह हम लोग बटवारे के लिए दर व दर भटक रहे है । सबके व्यवहार व न सुनने से आजिज आकर हमने यह रास्ता चुना है । इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि परिवारी जमीनी बटवारे की बात है । महिला की सारी बात संज्ञान में लिया । सभी भाईयो को बुलाकर मामले की जाच कर महिला को न्याय दिलाया जायेगा ।