20241113_062049

महराजगंज के असली बादशाह हैं सांसद पंकज चौधरी,इतिहास देती है इस कि गवाही,पढ़े सांसद के दबदबे की कहानी

आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के रविकांत पटेल “ कल्लू ” के भारी मतों से जीत के बाद जब जिला पंचायत कार्यालय के बाहर पंकज चौधरी जिन्दाबाद के नारों का स्वर सुनाई दे रहा था तब उस नारों में न तो सत्ता की धमक सुनाई दे रही थी और न ही अहंकार के भाव !
अगर कुछ दिखाई दे रहा था तो वह सांसद पंकज चौधरी का वह आत्मविश्वास था जो 1995 से आज तक लगातार कायम है ।

लगातार पंकज का परचम…….
1995 से लेकर आज 2021 तक जनपद महराजगंज की जिला पंचायत बस एक ही नाम जानती व पहचानती है वह एक मात्र पंकज चौधरी का नाम है । चाहे वह सपा का दौर रहा हो या बसपा का महराजगंज की सियासत व जिला पंचायत की चाभी पंकज चौधरी के ही पास रही ।
संसदीय पारी का अनूठा इतिहास……
1995 से लेकर आज तक पंकज चौधरी का संसदीय इतिहास भी अनूठा रहा है । 1999 में सपा के कुंवर अखिलेश सिंह व 2009 में कांग्रेस के हर्षवर्धन सिंह से मिली हार को छोड़ दें तो पंकज चौधरी की राजनीतिक पारी हमेशा उत्थानित रही है और इस सफल राजनीतिक पारी के दौरान उनका सबसे भरोसेमंद साथी उनका जिला पंचायत अध्यक्ष रहा । पहले अध्यक्ष स्व. प्रदीप चौधरी से लेकर आज के रविकांत पटेल तक जिसे भी पंकज ने चाहा वह जनपद का प्रथम नागरिक बना ।
सपा चारो खाने चित्त…………
मार्च माह में पत्रकार काका के संवाददाता अंकित मणि त्रिपाठी से विशेष बात करते हुए सपा के जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने कहा था कि जिला पंचायत अध्यक्ष इस बार सपा का होगा । हमारी तैयारी पूरी है हम पूरे दमखम के साथ मैदान में हैं । यहाँ बड़ा सवाल यह उठता है कि यदि तैयारियां पूरी थीं तो 47 में से मात्र 9 वोटों की प्राप्ति की ही तैयारियां पूरी मानी गई थीं ।
अखिलेश यादव ने दिया था जीत का मंत्र…………
विगत दिनों समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में लखनऊ स्थित सपा कार्यालय पर बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और सपा प्रत्याशी दुर्गा प्रसाद यादव को समर्थन देने की बात कही थी यहाँ सवाल यह उठता है कि क्या वह वादे व जिलाध्यक्ष के जीत के दावे हवा-हवाई थे
लक्ष्मी जी अहम योगदान……….
धर्म शस्त्रों में वर्णित है कि “ जहाँ लक्ष्मी का वास होता है वहाँ विजय होती है ” जब यह पूरा चुनाव ही लक्ष्मी जी की कृपा पर ही आधारित था तब सपा के साथ लक्ष्मी की प्राप्ति में वह कमी कहाँ रह गई जिसने आज एक बार पुनः लगातार दूसरे जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सपा की करारी शिकस्त हुई है ।
खैर आज एक बार पुनः यह सिद्ध हो गया कि महराजगंज का जिला पंचायत अध्यक्ष सांसद पंकज चौधरी के आशीर्वाद से ही पदासीन हो सकता है