20241113_062049

महराजगंज:भाजपा इन्हें बना सकती है जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी

महराजगंज:जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तिथि करीब आते ही जिले की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। सपा ने दुर्गा प्रसाद यादव पर दांव लगाया है। भाजपा ने अब तक पत्ता नहीं खोला है, लेकिन सूत्रों की माने तो रविकांत पटेल उर्फ कल्लू पटेल को प्रत्याशी बनाया जा सकता है रविकांत पटेल मिठौरा प्रथम वार्ड संख्या 6 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में विजय प्राप्त किया था उन्होंने से अपने निकटतम प्रत्याशी को 3230 वोटों से हराया था मिठौरा ब्लाक के ग्राम हरपुर कला के पूर्व प्रधान भी रह चुके है रविकांत पटेल,यूपी में अधिकांश जगहों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दिया है

सांसद पंकज चौधरी पर सब की निगाहें

1995 में जब जिला पंचायत चुनाव आम जनमानस के द्वारा शुरू हुए तबसे ही लगातार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सांसद पंकज चौधरी के परिवार या यूँ कहें कि उनके कब्जे में रहा है । प्रथम अध्यक्ष स्व. प्रदीप चौधरी से लेकर लगातार उनकी माता उज्ज्वला चौधरी तक लगातार उनके परिवारजनों ने ही अध्यक्ष पद पर आसीन हो जिला पंचायत का संचालन किया है पूर्ववर्ती समय में जब जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुई तब एक बार लगा कि शायद इस बार कुछ परिवर्तन देखने को मिले लेकिन पंकज चौधरी की बिसात की मुहरें उस बार भी लगभग सम्पूर्ण विपक्ष को शिकस्त देते हुए अपनी खासमखास धर्मा देवी को विजयी बनाने में कामयाब रहें 2015 में सांसद पंकज चौधरी ने अपने पुत्र राहुल चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष की विरासत सम्भालने के लिए जिला पंचायत सदस्य के चुनाव मैदान में उतारा लेकिन अपेक्षा के विपरीत वे चुनाव हार गए और बाद में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पूर्ववर्ती सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जितेंद्र यादव को पराजित करने के लिए उन्होंने अपने विश्वस्त जिला पंचायत सदस्य प्रभुदयाल चौहान पर भरोसा जताया लेकिन यहाँ मामला पूर्व अध्यक्ष धर्मा देवी के उलट हुआ और प्रभुदयाल चौहान ने अपने ताकत का प्रयोग पुरजोर तरीके से करने का प्रयास किया जो सांसद को पसंद नहीं आया और अध्यक्ष से उनकी अनबन यहाँ तक बढ़ गई कि कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान ने बगावत कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया एक बात तो जग जाहिर है कि सांसद पंकज चौधरी के इर्द गिर्द ही भाजपा के प्रत्याशी की किस्तम कैद है जिसे भी सांसद पंकज चौधरी का आशिर्वाद प्राप्त हो गया वो ही इस जिलापंचायत अध्यक्ष के कुर्शी पर बैठ सकता है

तीन जुलाई को मतदान

यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 26 जून को नामांकन किया जाएगा जबकि मतदान 3 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा। इसके बाद मतगणना प्रारंभ की जाएगी