IMG-20250312-WA0001

परतावल:घर के दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर चोरी

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम तरकुलवा तिवारी में घर के दरवाजे पर खड़ा ट्रैक्टर अज्ञात चोर चुराकर ले गए। घटना की जानकारी वाहन स्वामी ने श्यामदेउरवा पुलिस का देे दी गई है वाहन स्वामी राजेश कुमार पुत्र जोखाई प्रसाद ने बातया की शुक्रवार के भोर में दरवाजे से नीले रंग का पॉवरटेक यूरो 50 गाड़ी संख्यस यूपी 56 U 7522 प्रतिदिन की भांति ट्राली के खड़ा हुआ था रात्रि में राजेश कुमार जब पेशाब करने उठे तो दरवाजे के बाहर गायब ट्रैक्टर देखकर उनका माथा ठनका, उन्होंने नजदीक जाकर देखा तो ट्रैक्टर मौके से नदारद था। तत्काल आसपास के लोगों को जगाकर आसपास खोजबीन की गई पर कहीं पर भी जानकारी नहीं मिली