20241113_062049

सैर पर निकले जिला पंचायत सदस्यों का फ़ोटो वायरल,भाजपा के समर्थन का दावा,परतावल क्षेत्र के सभी सदस्य वायरल फ़ोटो में दिखे

महराजगंज की जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी किसके पास रहेगी इसके लिए रस्साकशी का दौर अपने अंतिम रूप में है । 47 सदस्यों वाली जिला पंचायत में सर्वाधिक 9 सदस्य मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के पास हैं 8 बीजेपी 3 बसपा 3 कांग्रेस के पास है समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए दुर्गा प्रसाद यादव को अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है अपेक्षाओं के अनुरूप या यूँ कहें इसके उलट सत्तारूढ़ भाजपा ने अब तक अपने प्रत्याशी की घोषणा न कर सबको सशंकित कर रखा है

चौधरी परिवार पर है सबकी निगाहें


1995 से जब से जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव शुरू हुए तबसे ही लगातार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सांसद पंकज चौधरी के परिवार या यूँ कहें कि उनके कब्जे में रहा है । प्रथम अध्यक्ष स्व. प्रदीप चौधरी से लेकर लगातार उनकी माता श्रीमती उज्ज्वला चौधरी तक लगातार उनके परिवारजनों ने ही अध्यक्ष पद पर आसीन हो जिला पंचायत का संचालन किया है । पूर्ववर्ती समय में जब जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुई तब एक बार लगा कि शायद इस बार कुछ परिवर्तन देखने को मिले लेकिन पंकज चौधरी की बिसात की मुहरें उस बार भी लगभग सम्पूर्ण विपक्ष को शिकस्त देते हुए अपनी खासमखास धर्मा देवी को विजयी बनाने में कामयाब रहें

आखिर संशय की स्थिति क्यों?

हुआ यूं कि पूर्ववर्ती पंचायती राज में जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित हुई तब 2015 में सांसद पंकज चौधरी ने अपने पुत्र राहुल चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष की विरासत सम्भालने के लिए जिला पंचायत सदस्य के चुनाव मैदान में उतारा लेकिन अपेक्षा के विपरीत वे चुनाव हार गए और बाद में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पूर्ववर्ती सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जितेंद्र यादव को पराजित करने के लिए उन्होंने अपने विश्वस्त जिला पंचायत सदस्य प्रभुदयाल चौहान पर भरोसा जताया लेकिन यहाँ मामला पूर्व अध्यक्ष धर्मा देवी के उलट हुआ और प्रभुदयाल चौहान ने अपने ताकत का प्रयोग पुरजोर तरीके से करने का प्रयास किया जो सांसद को पसंद नहीं आया और अध्यक्ष से उनकी अनबन यहाँ तक बढ़ गई कि कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान ने बगावत कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया ।

फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही सत्तारूढ़ भाजपा

पंचायत चुनाव में मिली हार से इस कदर सकते में है कि वह फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है । सांसद पंकज चौधरी ने अब उन निर्दलीयों को अपने पाले में लेने की कोशिश कर रहे हैं जो सपा , बसपा और कांग्रेस में टिकट कटने के बाद जीत कर आये हैं और नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं । अज्ञात स्थान को पलायन करने वाले इन सभी जिला पंचायत सदस्यों की एक तस्वीर आज सामने आई जिनमें विभिन्न दलों के असंतुष्ट नजर आ रहे हैं ।
फ़िलहाल ताजा सभी घटनाक्रमों ने जनपद की सियासत को काफी गर्म कर दिया है । आने वाला वक्त बतायेगा कि क्या सांसद पंकज चौधरी अपने मिशन जिला पंचायत अध्यक्ष में कामयाब होते हैं या विपक्ष उनके तिलिस्म को तोड़ पाने में सफल होता है

फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल

रविवार को दोपहर बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शेयर की जा रही है तस्वीर में 27 की संख्या में जिलापंचायत सदस्य दिख रहे है भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर इन सदस्यों के समर्थन की बात कही जा रही है फिलहाल ये तस्वीर कहां की है कुछ कहना मुश्किल है वही वायरल तस्वीर में परतावल ब्लॉक के वार्ड संख्या 37,38,39,40 से जीते जिलापंचायत सदस्य दिख रहे हैं