IMG-20250312-WA0001

महराजगंज:घर में मिला सात फिट अजगर,हड़कंप

महराजगंज:कोठीभार थाना के ग्राम सभागेरमा में उस समय अफरा तफरी मच गया, जब उक्त गांव में एक घर के अंदर एक विशाल अजगर साँप दिखा। बता दे कि सिसवा ब्लाक के ग्राम सभा गेरमा के हरिजन बस्ती में स्थित श्रीकांत प्रसाद के घर में आज सुबह लगभग आठ बजे 7 फिट का विशाल अजगर साँप दिखा, उसके बाद पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल बन गया । ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर वन विभाग की टीम पहुँची, करीब घण्टो तक रेस्क्यु चलाने पर वन विभाग की टीम उस साँप को पकड़ कर ले गयी। ग्रामीण संजय श्रीवास्तव ने बताया कि वन विभाग की टीम साँप को लेकर चली गयी गनीमत रहा कि कोई हताहत नही हुआ । रेस्क्यु टीम में रेन्जर जगरनाथ प्रसाद, वन दरोगा अवधेश मौर्य समेत पूरी टीम मौजूद थी ।