IMG-20250312-WA0001

महराजगंज AIMIM जिलाध्यक्ष का फेसबुक पेज हैक

महराजगंज। आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन (aimim) के जिलाध्यक्ष सरवर खान की निजी फेसबुक आईडी को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है । इस बाबत जिलाध्यक्ष ने सूचित किया कि यह दौर कैसा है कि जब लोकतांत्रिक व्यवस्था के देश में इस तरह के अपराध आज राजनीतिक जीवन के लोगों के साथ घटित हो रहे हैं । उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुये प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही करने की अपील की है