20241113_062049

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने लिया शपथ

महराजगंज। यूपी के अन्य हिस्सों की तरह महराजगंज में भी मंगलवार को नवनिर्वाचित प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। कोरोना संक्रमण के चलते यहां भी शपथ समारोह का आयोजन ऑनलाइन तरीके से किया गया। शपथ ग्रहण का यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा।
शपथ ग्रहण समारोह पहली बार पूरी तरह वर्चुअल तरीके से हो रहा है। प्रधानों और पंचायत सदस्यों को जूम ऐप के जरिए वर्चुअल तरीके से पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ समारोह के लिए पंचायत भवन और प्राइमरी स्कूलों में विशेष इंतजाम किए गए। निर्वाचित ग्राम सभाओं की पहली बैठक 27 मई को होगी।

शपथ लेने वाले प्रधानों में परतावल विकास खण्ड के विशुनपुर खुर्द के ग्राम प्रधान एजाज खान ने विकास को अपनी प्राथमिकता बताया और जनता के साथ बिना किसी भेदभाव के पेश आने का वायदा किया।
घुघली ब्लॉक के गनेशपुर के ग्राम प्रधान रमेश कन्नौजिया व पचरुखिया के ग्राम प्रधान इशहाक ने कहा कि हमारा फोकस अपनी ग्राम पंचायत के बाकी पड़े विकास कार्यों को पूरा करने पर है।
मिठौरा ब्लॉक के रेहाव के ग्राम प्रधान अवनीश पटेल ने महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने, चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त कराने, साफ सफाई, नाली, सड़क जैसे बुनियादी कामों को आरंभ कराने का भरोसा दिया।