20241113_062049

श्यामदेउरवां: निगरानी समिति की बैठक का हुआ आयोजन

सौरभ पाण्डेय

निगरानी समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर दिया दिशा-निर्देश
निगरानी सर्तकता समिति की बैठक में साफ, सफाई पर चर्चा

महराजगंज। वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप के चलते प्रशासनिक अमला भी अब और अधिक सक्रियता के साथ कोरोना को परास्त करने में जुट गया है।कोविड-19 एवं बुखार व अन्य बीमारियों से संबंधित जानकारी ली गई। क्षेत्र में निगरानी समितियां कितनी सक्रिय हैं एवं उनका क्या काम है उससे संबंधित जानकारी ली गई।परतावल ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार पटेल ने मंगलवार को पुरैना में प्रार्थमिक विद्यालय पर निगरानी समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि समिति के सदस्य घर-घर जाकर सर्वे करें और लक्षण युक्त मरीजों की सूची तैयार कर उन्हें मेडिकल किट वितरित करें। उन्होंने कहा कि लक्षण युक्त व्यक्तियों की जांच हेतु भी प्रेरित करें ताकि समय रहते उपचार किया जा सके। गैर जनपद के बाहर से यदि कोई व्यक्ति बिना किसी सूचना के गांव व कस्बा में आता है तो ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में सूचना तत्काल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन निकाय से बाहर से आने जाने वाले लोगों के संबंध में भी जानकारी दी जाए जिससे उनका स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए निकाय को कोरोना मुक्त रखा जाए। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार पटेल , ग्राम प्रधान विवेक कुमार यादव, पूर्व प्रधान अर्जुन कुमार गौतम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती आरती देवी, सुनीता देवी, आशा, माला पाण्डेय, फुला देवी, सनोज कुमार समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।