महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा शासन व जनपद में कोरोना कर्फ्यू को शतप्रतिशत पालन हेतु घुघुली,भुवना भुवनी,जखीरा,बारीगाव,परतावल का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में कोरोना के प्रति सजग रहना तथा बचाव हेतू सुझाये जा रहे उपाय को अपनायें,जिससे स्वयं को सुरक्षित रखते हुए परिवार को सुरक्षित करने का सुझाव दिया ।
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान परतावल मण्डी समिति व सेमरा राजा में गेहूँ क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया । परतावल मण्डी समिति में दो गेहँ क्रय केन्द्र द्वारा क्रय किया जा रहा है जिसमें पीसीएफ व मारकेटिंग की क्रय संचालित है । पीसीएफ पर श्रीराम पटेल छातीराम का गेहूँ तौल हो रहा था । मार्केटिगं तौल केन्द्र पर तौल नही पाया गया । किसानो की लम्बी लाईन थी । कृष्ण गोपाल उपाध्याय,श्रीनिवास व लिलावती देवी लखीमा की गेहूँ तौल होने है । किसानो ने बताया कि तौल 51 किग्रा0 100 ग्राम बताया गया । केन्द्र प्रभारी राकेश तिवारी से तौल अधिक का कारण पूछे जाने पर कोइ उत्तर नही दिया गया । जिस पर नाराजगी ब्यक्त करते हुए एडीएम को जाच हेतु नामित किया गया ।
इसी प्रकार सेमरा राजा में छेदी सिंह पुत्र शंकर सिह का गेहूँ तौल किया जा रहा था । जिसको तहसीलदार नरेश चन्द को जाच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया ।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी कुन्ज बिहारी अग्रवाल,ज्वाइन्ट मजिस्टेट/ एसडीएम सदर साई तेजा सिलम,सदर तहसीलदार नरेशचन्द उपस्थित रहे ।