अनीसुर्रहमान सिद्दीकी
परतावल:कोरोना महामारी की दूसरी लहर पिछली लहर से न सिर्फ तेज है बल्कि इसकी चपेट में आकर लोग काल के गाल में भी तेजी से जा रहे हैं । पिछली बार यह बीमारी या यूं कहें कि महामारी सिर्फ बड़े महानगरों व शहरों को ही प्रभावित कर रही थी लेकिन इस बार इसका प्रकोप ग्रामीण क्षेत्रों में भी हो रहा है । इसी क्रम में पूर्वांचल के गोरखपुर मण्डल के अति पिछड़े जनपद महराजगंज के विकास खण्ड परतावल के सैकड़ों ग्राम सभाओं के हजारों ग्रामवासियों ने जनप्रतिनिधियों से यह माँग की है कि अविलम्ब कोविड अस्पताल को बना कर उसे अतिशीघ्र प्रारम्भ करवाया जाए । विदित हो कि अस्पताल व उचित इलाज के लिए कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखते ही लोग या तो गोरखपुर अथवा महराजगंज का रुख करते हैं । ग्रामीणों का कहना है कि वहाँ भी सरकारी अस्पताल की स्थिति बेहतर न होने की दशा में लोग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए जाते हैं जहाँ न सिर्फ उन्हें महँगा इलाज मिलता है बल्कि उनकी गाढ़ी कमाई व पूंजी का एक बड़ा हिस्सा भी खत्म हो जाता है ।
इस मांग को देखते हुए कल से ही सैंकड़ों युवाओं ने सोशल मीडिया पर और खासकर फेसबुक पर लगातार पोस्ट करके विधायक व सांसद से कोविड अस्पताल अतिशीघ्र स्थापित करने की माँग की है । लोग लगातार सोशल मीडिया पर विधायक तथा सांसद से मांग कर रहे है लोगो का कहना है कि परतावल में बेड के साथ साथ कम से कम ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर की व्यवस्था की जाए ताकि जिन लोगो को ऑक्सीजन की जरूरत पड़े उन्हें मिल सके