20241113_062049

महराजगंज:नगर पालिका की तरफ से लगाया जाएगा दो ऑक्सिजन कंसेंटेटर,मिलेगी बड़ी राहत

महराजगंज 10 मई। वैश्विक महामारी कोविड 19 के संकट को दृष्टिगत आज नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जॉयसवाल की अध्यक्षता में नगर पालिका बोर्ड की आकस्मिक बैठक हुई। बैठक में पिछली कार्यवाई की पुष्टि के बाद मुख्य चिकित्साधीकारी महराजगंज का पत्र जिसका आशय था कि एल 2 कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सिजन कंसेंटेटर नगर पालिका द्वारा लगाया जाए जिससे कोविड मरीजो को ऑक्सिजन के अभाव में जान न गवानी पड़े। बैठक में मुख्य अतिथी सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया की उपस्थिति में सर्व सम्मति से बोर्ड ने सहमति दी कि एल 2 कोविड अस्पताल (जिला महिला चिकित्सालय ) में नगर पालिका के सौजन्य से कोविड मरीजो को ऑक्सिजन की सुविधा के लिए ऑक्सिजन कंसेंटेटर एक सप्ताह में लगाया जाए। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने कहाकि आज विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से संघर्ष कर रहा है । 135 करोड़ की आबादी वाले देश भारत मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सीमित संसाधन व सीमित चिकित्सा सुविधा के बाद भी देशवासियो के अथक सहयोग से कोरोना पर काबू करने का प्रयास जारी है ऐसे संकट के समय नगरपालिका द्वारा एल 2 कोविड सेंटर में ऑक्सिजन कंसेंटेटर लगवाने के निर्णय सराहनीय है। अध्यक्षीय संबोधन में कृष्ण गोपाल जॉयसवाल ने कहाकि कोविड महामारी से हमारा जनपद भी अछूता नही है ,नगरीय क्षेत्र के लोग भी इस बीमारी के चपेट में है और ऑक्सिजन के अभाव में इधर उधर भटक रहे है ऐसे में ऑक्सिजन की समस्या को दूर करने का निर्णय नगर पालिका ने लिया है। इस उपकरण के लिए एल एम ओ की आवश्यकता नही होगी ,विद्युत से चलने वाले ऑक्सिजन कंसेंटेटर पर अपनी सहमति आज नगर वालिका बोर्ड ने दी । इस अवसर पर सभासद आकाश श्रीवास्तव, प्रदीप गौड़ ,सिद्धार्थ नाथ शुक्ल, शशिकला शुक्ल, सिनोद कुमार, लाल जी गुप्ता, श्याम नारायण यादव ,महेंद्र गुप्ता, बंटी यादव, राम प्रीत , नगर पालिका कार्यालय अधीक्षक शमीम के अलावा तमाम सभासद व नगर पालिका कर्मी उपस्थित रहे।