
महराजगंज। लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत सुरपार के नवनिर्वाचित प्रधान की मौत सांस लेने में दिक्कत के चलते हो गई। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। ग्राम पंचायत सुरपार के ग्राम प्रधान हजरत अली ने 663 मत हासिल की थी।
बृहस्पतिवार की रात साँस की दिक्कत के बाद उपचार के लिए गर्ग हॉस्पिटल गोरखपुर में भर्ती कराया गया था जहाँ शुक्रवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। जीत की खुशी मनाई नहीं थी और प्रधान की मौत से गांव में मातमी माहौल बन गया। नवनिर्वाचित प्रधान की परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है।