IMG-20250312-WA0001

परतावल:वार्ड संख्या 38 से हुआ बड़ा उलटफेर,आशिक अली जीते,सर्टिफिकेट जारी

महराजगंज:वार्ड संख्या 38 से बड़ा उलटफेर होगया है, कल त जिस प्रत्याशी को क्षेत्र के लोग हारा जान रहे थे आज महराजगंज प्रसाशन ने उनको जीत का सर्टिफिकेट दिया है कल हुए मतगणना में आंशिक अली को हरा बताया गया था,कल ही मतगणना में शामिल अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट जिले पर भेज दिया था आज देर शाम ने निष्पक्ष अंतिम सूची जारी करते हुए आशिक अली को विजेता 260 वोटों से विजेता घोषित कर सर्टिफिकेट जारी कर दिया