महराजगंज:कोरोना महामारी के इलाज में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर जिले के लिए एक अच्छी खबर है। पनियरा के बैदा में ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो गया है। रविवार से प्लांट में ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा। डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार ने जनपद में कोविड 19 कोरोना के बढते संक्रमण व संक्रमितों की बढती संख्या को देखते हुए आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए ग्राम बैदा बाजार टोला करमहवां में नव निर्मित आक्सीजन प्लान्ट के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट साई तेजा सिलम को प्रभारी नियुक्त किया है। निर्देश दिया कि 24 घण्टे में अपनी टीम तैनात कर कोविड संक्रमितो के ईलाज के लिए चिन्हित अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। आक्सीजन आपूर्ति को पंजिका में दर्ज करने का निर्देश दिया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट साईं तेजा सीलम ने बताया कि शनिवार को बैदा के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया जा चुका है। औपचारिक रूप से प्लांट शुरू हो गया है। जांच के लिए गोरखपुर भेजा गया है। रविवार से बैदा के प्लांट में ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा।