IMG-20250312-WA0001

महराजगंज जेल में कैदियों ने किया हंगामा, पँखा लगाने को लेकर मारपीट

महराजगंज। महराजगंज के जिला जेल में बुधवार को मारपीट हो गई। पंखा मरम्मत की मांग को लेकर बागपत जेल से जिला जेल में शिफ्ट किए गए खूंखार अपराधी सोनू राठी व उसके गुर्गों ने मारपीट किया। बैरक में पंखा लगाने एक मिस्त्री पहुंचा था, सोनू राठी की बैरक में पंखा खराब हो गया था, उसने इसे बनवाने के लिए कहा लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया, इसी बात को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। राठी के गुर्गों ने जेलर के राइटर शिववचन, सिपाही फूलचंद और वार्डेन पंकज को जमकर पीट डाला। सूचना पर एसडीएम सदर साईं तेजा सीलम, अपर एसडीएम/जेल अधीक्षक अविनाश कुमार, सीओ सदर जेल में पहुंचे। पूरे हालात की जानकारी ली। स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए जेल परिसर में पीएसी तैनात कर दी गई है।