20241113_062049

परतावल:स्ट्रांग रूम की कड़ी निगरानी,एसपी ने किया औचक निरीक्षण

सौरभ पाण्डेय की रिपोर्ट

मतगणना से पहले मतपेटियों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। स्ट्रांग रुम पर 24 घंटे पुलिस-पीएसी का पहरा है।अधिकारी रोजाना स्ट्रांग रुम का निरीक्षण कर रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना की तैयारियों के बीच मंगलवार को एसपी प्रदीप गुप्ता ने श्यामदेउरवा क्षेत्र अंतर्गत परतावल के पंचायत इंटर कालेज में बने स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर स्थापित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम के सुरक्षा में लगाई गई। गार्ड सतर्क दिखे। एसपी ने निर्देश दिए कि सभी पुलिस कर्मी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करें। कोई भी पुलिस कर्मी बिना मास्क के ड्यूटी न करें, सभी मास्क अवश्य लगाएं एवं लोगों से दो गज दूरी बनाकर रखें। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि जो भी लोग बिना मास्क के घर से बाहर निकल रहे हैं, उनका चालान करें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित की गई कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाए। उन्होंने लोगों ने अपील की कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
इस दौरान श्यामदेउरवा एसएचओ सुनील कुमार राय, उपनिरीक्षक जवाहर लाल मिश्रा, हेड कांस्टेबल शिव कृपा शुक्ला, सुजीत यादव,सुनील कुमार, राहुल यादव, उद्यम सिंह, कॉन्स्टेबल अनूप यादव, महिला कांस्टेबल अर्चना सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।